यूपी के डीजीपी ने क्षेत्राधिकारी सदर शाहजहांपुर प्रयांक जैन को मैडल से नवाजा है. शाहजहांपुर में तैनात क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन को 76 वे गणतंत्र दिवस पर उनके द्बारा की जा रही बेहतर पुलिसिंग के लिये सूबे के पुलिस महानिदेशक ने सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया है, गौरतलब है कि प्रयांक जैन “प्रिंस” की अपने उच्चाधिकारियों द्वारा कई मर्तबा तारीफ हो चुकी हैं।
अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित/ लगन शील होने के कारण उच्च अधिकारियों से कई प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुए.. आपको बताते चले कि सीओ सदर ने अपने कार्यकाल में गोकशी करने वाले दर्जनों अपराधी को मुठभेड़ के घायल कर पकड़ा साथ ही 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के मादक पदार्थों को जब्त किया और तस्करों को धर दबोचा. आई जी आर एस में सर्किल तिलहर मे रहते हुए उन्हें लगातार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ऐसे कार्य उनके मेहनती होने ओर कार्य के प्रति समर्पण भाव को दर्शाते हैं।
इसी कड़ी में उनके शौर्य को लेकर सूबे के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस पदक से सम्मानित किया है,साथ ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने 10,000 रुपये के नकद इनाम के साथ सम्मानित किया था। इस सम्मान को देने गणतंत्र दिवस के अवसर पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रशस्ति पत्र व मेडल लगाकर शुभकामनाएं दी..

