लखनऊ : बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. यूपी सरकार ने 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी है. जिससे लॉटरी सिस्टम के जरिये दुकानों का आवंटन होगा.
यूपी आबकारी विभाग की दुकानें लॉटरी सिस्टम के जरिए. आवंटित होंगी. शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है. लखनऊ में कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यह जानकारी दी. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्री मौजूद रहे.
यूपी कैबिनेट में विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास भी पास किया गया. यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से बुलाया जाएगा. 19 फरवरी को बजट पेश होगा